लातेहार
स्वर्णकार संघ के प्रतिनिधियों ने एसपी से मुलाकात की, मांग पत्र सौपा
एसपी ने कहा बाजार में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरा
लातेहार । स्वर्णकार संघ, बरवाडीह का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को एसपी कुमार गौरव से मुलाकात की. एसपी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा कि जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित दो ज्वेलरी दुकानों में एक माह पहले चोरी हुई थी.
Advertisement
घटना के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. एक ओर जहां घटना को लेकर व्यवसायियों और आम लोगों में आक्रोश है. दूसरी ओर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है. घटना का उद्भेदन नही होने और लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर बरवाडीह स्वर्णकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज के नेतृत्व में लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव से मुलाकात की.
Advertisement
पुलिस कप्तान ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिया की पुलिस चोरों की धर पकड़ के लिए लगातार प्रयासरत है. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को रात्रि गश्ती में जवानों को बढ़ाने, मॉनिटरिंग के लिए प्रतिष्ठानों में क्यूआर कोड लगवाने तथा उपायुक्त महोदय से समन्वय स्थापित कर विभिन्न चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित करवाने और सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने को लेकर व्यावसायिक समिति को आश्वस्त किया.
Advertisement
एसपी से मुलाकात के उपरांत समिति ने उपायुक्त कार्यालय में भी मामले से सम्बंधित आवेदन दिया. इस मौके पर व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, पवन सोनी पंकज सोनी, सुदामा सोनी, मनोज सोनी, विक्रम सोनी, मनीष सोनी, बिरेंद्र सोनी, प्रभु सोनी, देव सोनी अमित सोनी, गुड्डू सोनी, श्रवण सोनी और सन्नी सोनी समेत कई स्वर्णकार मौजूद थे.
