लातेहार। संत जेवियर्स कॉलेज, महुआडांड़ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि के महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे उपस्थित थे. प्राचार्य डा फादर एमके जोश, उप प्राचार्य फादर समीर टोप्पो, फादर लियो व डॉ फादर राजीप तिर्की ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया.
Advertisement
मौके पर एसडीओ बिपिन कुमार दुबे ने विद्यार्थियों ने विभिन्न उत्कृष्ट परियोजनाओं को प्रस्तुत कर तथा उनके बारे में बेहतरीन व्याख्या प्रस्तुत करके यह सिद्ध किया है कि उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मकता और नवाचार की भावना प्रबल रूप से विद्यमान है. प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
Advertisement
प्राचार्य डॉ फादर एमके जोश ने कहा कि विद्यार्थियों के द्वारा निर्मित विभिन्न परियोजनाएं, वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार के प्रति उनकी उत्सुकता, जुनून तथा समर्पण को प्रदर्शित करता है. उन्होने विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया. इस विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 60 प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया.