LPS
alisha
लातेहार

एसपी ने किया तुबेद कोल माइन का निरीक्षण

लातेहार। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने गुरुवार को डीवीसी के द्वारा संचालित तुबेद कोयला खान परिसर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने खान परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए इंतजाम की जानकारी प्रबंधन से ली. इससे पहले डीवीसी के एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी का स्वागत किया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने वहां स्थापित आईआरबी_4 की बी कंपनी में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों से भी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली एवं उन्हें कई दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार, आईआरबी के डीएसपी संदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी दुलारी चौड़े मेजर राजकुमार लकड़ा के अलावा डीवीसी के इडी अरविंद कुमार ठाकुर, परियोजना पदाधिकारी शाहिद इकबाल, लॉ ऑफिसर इस्तेखार अहमद समेत डीवीसी एवं ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button