LPS
alisha
राज्‍य

पूर्व उप प्रमुख का कंकाल बरामद, 39 दिनों से थे लापता

15 अक्‍टूबर को रांची से लौटने के क्रम मे लापता हो गये थे

Kamrul Arfi, Balumath 

Latehar: लापता होने के 39 वें दिन उप मुखिया गौरी शंकर उरांव (47) का कंकाल बरामद किया है. गौरी शंकर उरांव जिले के बारियातू प्रखंड के पहले उप प्रमुख थे. उनका शव रांची जिला के मैक्लुस्कीगंज थाने के बघमरी पिकेट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में बरामद किया गया है. बरामद मोटरसाइकिल व आधार कार्ड से उनकी शिनाख्‍त की गयी. बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उरांव की मोटरसाइकिल समेंत मोबाइल व पर्स समेत अन्य सामग्रियां भी बरामद की गयी है. उन्‍होने कहा कि इस मामले का पटाक्षेप शीघ्र होगा. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Adertisement

hotel the carnivals

गौरी शंकर उरांव की पत्नी लक्ष्मी देवी के अनुसार उनके पति पिछले 14 अक्टूबर को निजी काम से रांची गये थे. 15 अक्टूबर को मोटरसाइकिल से अपने घर खुटेरबर लाटू, बरियातू वापस आ रहा थे. रात 8:30 बजे मैकलुस्कीगंज के एक होटल में राजकुमार उरांव ( झाबर, बालूमाथ) के साथ खाना खा रहे थे. इसी बीच किसी व्यक्ति का फोन आया आया था और वे खाना छोड़कर होटल से बाहर निकल कर बात करने लगे थे. इसके बाद राजकुमार को बिना कुछ बताए मोटरसाइकिल लेकर बालूमाथ की ओर निकल गये. जब देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो उनके मोबाइल पर रात 11:30 बजे कॉल किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया था.

Adertisement

गौरीशंकर उरांव का लास्ट लोकेशन बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगिया तक मिला था. उसके बाद उनका मोबाइल स्‍वीच ऑफ हो गया.  किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर पत्नी ने बालूमाथ थाना प्रभारी को आवेदन देकर सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी. फुलसू पंचायत के पूर्व मुखिया अर्जुन उरांव ने बताया कि गौरी शंकर के लापता के होने के दूसरे दिन से ही बालूमाथ, चंदवा, बारियातू और खलारी सहित अन्य संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई थी,लेकिन उनका कुछ अता पता नहीं चल पाया था.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button