लातेहार। शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर का 31 वां वार्षिकोत्सव धुमधाम से मनाया जायेगा. आयोजन की तैयारियों को ले कर मंदिर समिति के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक संरक्षक अभिनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित की गयी. मंदिर समिति के सचिव आशीष टैगोर ने बताया कि 31 वें वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम आगामी आठ फरवरी से प्रारंभ होगा. आठ फरवरी को कलश यात्रा निकाली जायेगी. नौ फरवरी को दुर्गा सप्तशति का पाठ किया जायेगा.
Advertisement
जबकि दस फरवरी को हवन व पूर्णाहुति के बाद नौ कुंवारी कन्या का पूजन किया जायेगा. इसके बाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा. भंडारा 12 बजे से चार बजे तक चलेगा. जबकि दस फरवरी को ही रात्रि आठ बजे से माता के दरबार में भगवति जागरण का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए दायित्वों का बंटवारा किया गया और पूरी निष्ठा से कार्य कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गयी.
Advertisement
बैठक में मंदिर का मासिक दान पात्र खोला गया. इसके अलावा मंंदिर विकास निधि एवं वाहन पूजा सहयोग राशि की भी समीक्षा की गयी. देनदारियों का निपटारा किया गया. संरक्षक अभिनंदन प्रसाद ने तन मन व धन से सहयोग करने की अपील नगर वासियों से की. कहा कि बिना सामुहिक सहयोग के कोई भी आयोजन सफल नहीं हो पाता है.
Advertisement
बैठक में मंदिर के उपरी तल्ले में कमरों के सुंदरीकरण खर्च में सहयोग करने की सहमति देने वाले दानदाताओं से राशि उपलब्ध कराने आग्रह किया गया. बैठक में उपाध्यक्ष कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, दीपक विश्वकर्मा, आकाश जायसवाल, जीतेंद्र प्रसाद गुप्ता, पुजारी रामेश्वर पांडेय व सेवादार पारितोष ठाकुर आदि मौजूद थे.