महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड के चटकपुर पंचायत स्थित ग्राम गोठगांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुल 55 छात्र नांमकित है. इतने बच्चों के बीच तीन पारा शिक्षक है, बावजूद इसके विद्यालय में शिक्षा की स्थिति बहुत खराब है. शुक्रवार को 23 बच्चे विद्यालय पहुंचे थे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार हाजरी बनाकर गायब थे. दो पारा शिक्षक विद्यालय में आये तो थे, लेकिन बैठकर धूप का आनंद ले रहें थे.
Advertisement
बच्चो ने बताया प्रधानाध्यापक हमेशा विद्यालय से गायब रहतें है. अन्य दो शिक्षक भी मनमर्जी विद्यालय आते है. बच्चो के अभिभावक रंजीत किसान, सुमरी देवी, सीमा देवी ,आरती देवी समेत कईयों ग्रामीणों ने बताया कि उमेश कुमार के प्रधानाचार्य रहने से शिक्षा व्यवस्था बहुत खराब है. प्रधानाध्यापक का रवैया देखकर अन्य शिक्षक विद्यालय आकर बैठ कर टाइम पास करते है. पढ़ाई नही के बराबर होता है.
Advertisement
बच्चों के मध्याह्न भोजन में भी कटौती की जा रही है. पिछले सप्ताह भी शुक्रवार को अंडा नही दिया गया था. उन्होंने कहा हमलोगों ने उपायुक्त के नाम पर आवेदन भी लिखा है. ग्रामीणों ने किसी और को प्रधानाध्यापक बनाने की मांग की है.