लातेहार। सीआईसी सेक्शन के रिचूघुटा-बेंदी स्टेशन थर्ड रेल लाइन पर अब ट्रेन चलेगी. गुरुवार को मुख्य संरक्षण आयुक्त (सीआरएस) सुवोमाया मित्रा से सर्टिफिकेट मिलते ही गुरुवार दोपहर बाद सीआईसी सेक्शन के रिचूघुटा-बेंदी स्टेशन के बीच 20.55 किमी थर्ड रेल लाइन पर ट्रेनें दौड़ने लगी।
विज्ञापन
इससे पहले मुख्य संरक्षण आयुक्त,धनबाद डीआरएम केके सिन्हा सहित डिवीजन के अधिकारियों ने मोटर ट्रॉली से थर्ड रेल लाइन की बारिकियों से निरीक्षण किया गया। लातेहार स्टेशन में नए स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, विद्युतीकरण कार्य और रेल परिचालन को लेकर इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल पैनल का 15 मिनट तक जायजा लिया। इसके बाद रिचूघुटा से बेंदी स्टेशन के बीच थर्ड रेल लाइन पर 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन दौडाई गई।
विज्ञापन
उसमे मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), डीआरएम समेत धनबाद रेल मंडल के सभी वरीय अधिकारी सवार थे।
विज्ञापन
मौके पर निदेशक आरबीएल विकास चंद्रा, सीपीएम मनीष कुमार, जेजीएम एसके पटनायक, एमके शर्मा, टीटीआईपीएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर साई कृष्णा ईलुरी, प्रोजेक्ट मैनेजर जेला रमेश व जे श्रीधर समेत समेत धनबाद रेल मंडल के कई वरीय रेल अधिकारी मौजूद थे।
विज्ञापन
डीआरएम ने क्या कहा
डीआरएम के के सिन्हा ने कहा कि नई रेल लाइन पर गाड़ियों को चलाने से पहले कई प्रक्रियाएं पूर्ण करनी होती है। जिसे पूरा करने के बाद थर्ड रेल लाइन पर रेलगाड़िया के परिचालन के लिए मुख्य संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण किया है।