लातेहार। छत्तीसगढ़ से झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ आ रहा एक ट्रक सोमवार को मेराम घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक में सीमेंट लदा था. इस दुर्घटना मे ट्रक पूरी तरह पलट गया. हालांकि समय रहते कूद जाने के कारण चालक व उप चालक सुरक्षित बच गये. उन्होने बताया कि वे छत्तीसगढ़ से सीमेंट ले कर महुआडांड़ जा रहे थे.
Advertisement
इसी क्रम में मेराम घाटी मे उनकी ट्रक असंतुिलत हो गयी और पलट गयी. हालांंकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक की गति काफी तेज थी और मेराम घाटी के तीखे मोड़ में ट्रक असंतुलित हो गयी. बता दें कि महुआडांड़-कुसुमी-अमवाटोली भाया चंपा मार्ग से जब भी कोई ट्रक समान लेकर मेराम घाटी से महुआडांड उतरता है तो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होता है. यहां अब तक कई लोगों की जान चली गयी है.