alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
राज्‍य

रंगदारी व लेवी लेने की योजना बनाते दो अपराधी धराये

एक लोडेड देशी कट्टा व एक देशी रायफल व कारतूस बरामद

Ashish Tagore

Latehar, 02 Dec. 2024

लातेहार। जिला पुलिस ने रंगदारी व लेवी लेने की योजना बनाते हुए दो अपधारिक गिरोह के सदस्‍य को गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है.है. इस आशय की जानकारी एक प्रेस वार्ता में बालुमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी ने दी. उन्‍होने बताया कि एसपी कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि जिले के हेरंहज व पांकी थाना क्षे. के सीमावर्ती जंगल में संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्‍य एकत्रित हो कर क्षेत्र से रंगदारी व लेवी लेने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement 

सूचना की सत्‍यापन के बाद एक छापामारी टीम बना कर क्षेत्र में छापामारी की गयी. इस छापामारी में पुलिस ने परमेंद्र राम उर्फ गुड्डु पांकी, पलामू और कमलेश यादव सेरनदाग हेरहंज को गिरफ्तार किया. इन दोनो के पास से एक लोडेड देशी कट्टा व एक देशी रायफल व एक कारतूस बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि दोनो का आपराधिक इतिहास रहा है. परमेंद्र पर पांकी, मनिका व बरवाडीह तथा कमलेश यादव पर चंदवा व पांकी थाना में मामला दर्ज है.

Advertisement 

छापामारी अभियान में थाना प्रभारी पुअनि‍ कृष्‍णपाल सिंह पवैया, सअनि मिथिलेश पासवान, सअनि‍ मोहनलाल सिंह, सअनि‍ दिलीप कुमार व पंकज कुमार समेंत हेरहंज थाना के सशस्‍त्र बल के जवान शामिल थे.

 

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button