लातेहार। सदर प्रखंड के मोंगर और घुटुवा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने मोंगर ग्राम के चरका डैम कैनाल का पक्कीकरण कराने एवं डैम मे लिफ्ट इरिगेशन का निर्माण कराने की मांंग को ले कर प्रदेश की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को एक ज्ञापन सौंपा है.
Advertisement
ग्रामीण वीरेंद्र प्रसाद, पिंटू रजक, कर्मदेव सिंह,अजय प्रसाद समेत कई ग्रामीणों ने बताया मोंगर ग्राम में 20 वर्ष पूर्व चरका डैम का निर्माण किया गया था. लेकिन कैनाल पक्कीकरण नहीं होने के कारण मोंगर और घुटुवा ग्राम के सैकड़ो एकड़ भूमि सिंचित होने से वंचित है. यहां के किसान कैनाल पक्कीकरण नहीं होने के कारण फसल को नहीं उगा पा रहे हैं.
Advertisement
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2019 में पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्र लेख द्वारा रात्रि चौपाल ग्राम मोंगर में आयोजित किया गया था, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को डैम का पक्कीकरण कराने का निर्देश दिया था, लेकिन आज तक चरका डैम का पक्कीकरण और लिफ्ट इरिगेशन का निर्माण नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह काम हो जाने से सैकड़ो एकड़ भूमि को पानी मिलेगा.
Advertisement
आवेदन सौंपने वालों कें कमलेश सिंह, पंकज कुमार, मनोज प्रसाद, सुधीर कुमार प्रजापति, शत्रुघ्न प्रसाद, राधेश्याम सिंह, सुनील प्रसाद यादव, भारत यादव व विनोद बैठा समेत कई लोग उपस्थित थे.