लातेहार। बनवारी साहु महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के द्वारा अपने पोषक क्षेत्र बानपुर में जागो ग्राहक जागो अभियान चला गया. अभियान ला कर आम ग्राहकों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गयी. इसका नेतृत्व एनएसएस के नोडल अधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने किया. मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि जागो ग्राहक जागो भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय का एक देशव्यापी जागरूकता अभियान है.
Advertisement
इस अभियान का मकसद उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देना और व्यापारियों की गड़बड़ियों को रोकना है. इस अभियान के तहत उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी और समस्याओं से जुड़ी जानकारी दी जाती है. मौके पर एनएसएस के सहजल कुमारी, मानसी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, खुशी कुमारी, नैंसी कुमारी, मैहर, ज्योति कुमारी व साक्षी कुमारी ने भाग लिया.