alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
राज्‍य

आइये जानें, कितने राउंड में होगी लातेहार व मनिका विधानसभा के मतों की गिनती

मतगणना को ले कर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

Ashish Tagore
Latehar: । झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लातेहार जिले के लातेहार व मनिका विधानसभा क्षेत्र में गत 13 नवंबर को मतदान संपन्‍न हो चुका है. अब लोगों को इंतजार है मतगणना का. आगामी 23 नवंबर को मतगणना की जायेगी. राजकीय पोलिटेक्निक संस्‍थान परिसर में बनाये गये मतगणना केंद्र में मतों की गिनती की जायेगी. इसकी तैयारियां जिला प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गयी है. पोलिटेक्निक संस्‍थान के  मतगणना केंद्र पर दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटिंग हाल बनाए गए हैं. 

Advertisement

उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने बताया कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग 23 और मनिका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 21 राउंड तक चलेगी.  दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 16-16 काउंटिंग टेबल लगाए गए हैं.  23 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से मतगणना आरंभ हो जाएगी. मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये गये हैं.

Advertisement

मतगणना केंद्र और वज्रगृह समेंत  उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआरपीएफ, आईआरबी व जिला बल के जवानों को तैनात किया गया है. चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मतगणना के दिन सभी प्रत्याशियों के मतगणना प्रतिनिधियों को प्रशासन के द्वारा पास निर्गत किया जाएगा. बिना पास के मतगणना केंद्र में एंट्री नहीं होगी.
shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button