पलामू, 22 दिसंबर। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नर्तकी मुहल्ले में गोली चली हैं. इस गोलीबारी में एक नर्तकी पूजा कुमारी की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है. गोली चालन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और मामले की छानबीन कर रही है. जैसी की जानकारी है कि यह गोलीबारी प्रेम प्रसंग में की गयी है. बताया जता है कि पूजा कुमारी पहले किसी और से प्यार करती थी. बाद में वह उसे छोड़कर दूसरे से प्यार करने लगी. इसी को लेकर आशिक ने पूजा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से नर्तकी मुहल्ला में दहशत का माहौल है.