मतदान अधिकारी व कर्मियों को हेलिकाप्टर से भेजा गया लातेहार
प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन की बड़ी उपलब्धि

मो अली राजा आलम (महुआडांड़)
Latehar: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मनिका विधानसभा क्षेत्र के महुआडांड़ में 13 नवंबर को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराया गया. मतदान के बाद मनिका विधानसभा के महुआडांड प्रखंड के नक्सल प्रभावित बूथों पर चुनाव डयूटी में तैनात मतदान कर्मी एवं मतदान पेटी को गुरुवार को सुरक्षित हेलिकाप्टर से लातेहार के पोलिटेक्निक संस्थान स्थित वज्रगृह भेजा गया. प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना प्रशासन और पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. प्रखंड के मिडिल स्कूल रेगांई, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल नेतरहाट, मिडिल स्कूल चटकपुर, मिडिल स्कूल ओरसा, पुलिस पिकेट बांसकरचा, हुरमुंडा टोली ग्राउंड और कुरुंद ग्राउंडमें अस्थाई हेलीपैड बनाये गए थें. शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने पर हेलिकाप्टर के माध्यम से वापस जाने पर मतदान कर्मी भी प्रसन्न और खुश नजर आये.