राज्य
पुल निर्माण कार्य में लगे संवेदक से लेवी मांगने वाला गिरफ्तार
पूर्व में दो आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल

Shubham Sandesh (Balumath)
Latehar: पुलिस ने बारियातू थाना क्षेत्र के बालूभांग नदी पर बन रहे पुल के संवेदक कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आशय की जानकारी बालुमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी. उन्होने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनोद यादव उर्फ अभय जी, पिता नागदेव यादव ग्राम हिंदिया थाना तरहसी जिला पलामू का रहने वाला है. वर्तमान में चतरा क कठौतिया ग्राम में रहता था. विनोद यादव उर्फ अभय जी ने पूर्व माओवादी सदस्य एवं वर्तमान जेएलटी उग्रवादी संगठन के सदस्य के नाम पर लेवी के लिए संवेदक को धमकी दी थी. इस कांड में पूर्व में अमलेश यादव तथा इंद्रदेव गंझू को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेजा जा चुका है.