तुबेद कोल माइन से उड़ते धूल से परेशान ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
लातेहार-नवादा सड़क को करीब पांच घंटे तक जाम रखा

Latehar: डीवीसी के द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस से कोयला परिवहन के दौरान उड़ते कोल डस्ट व धूल से परेशान ग्रामीण व स्कूली बच्चों ने सोमवार को लातेहार-नवादा सड़क को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान इस पथ पर हाईवा वाहनों की लंबी लाइन लग गई. ग्रामीणों ने कहा कि हाइवा के परिचालन से एक ओर सड़क खराब हो रही है तो दूसरी ओर कोल डस्ट व वाहनों के गुजरने के बाद उड़ने वाले धूलकण से लोग बीमार पड़ रहे हैं. स्कूली बच्चे भी परेशान हो रहे है.
ग्रामीणों ने आगे कहा कि कंपनी के द्वारा ना तो सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाता है और ना ही ग्रामीणों की समस्याओं पर कोई पहल की जाती है. जब भी इस समस्या को लेकर कंपनी के अधिकारियों से बात की जाती है तो सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. जमाकर्ता इस मार्ग में कोयला परिवहन करने वाली हाइवा के परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. धरना में बैठे तासु पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल उरांव और पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र यादव ने कहा कि हाईवा से कोयला परिवहन के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती हैं.
Adevertisement