LPS
alisha
ब्रेकिंग न्यूज़

महुआडांड़ के 83 मतदान केंद्रों में मतदाता करेगें नौ प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला

16 मतदान केद्रों को किया गया रिलोकेट

Md Ali Raja Alam (Mahuadand)

Latehar: जिले के महुआडांड़ प्रखंड में झारखंड विधानसभा चुनाव के पहल चरण के मतदान के लिए कुल 83 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों में 13 नवंबर को कुल 57090 मतदाता मनिका विधानसभा क्षेत्र के कुल नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.  प्रखंड में कुल 13 कलस्टर बनाए गये है. इनके अधीन कुल  83 मतदान केंद्र है.  प्रखंड में कुल 57090 मतदाताओं में पुरूष मतदाता 28080 एवं महिला मतदाता 29010 हैं. बूथ नंबर 303 में सबसे अधिक 1118 मतदाता है. जिसमें 588 महिला सबसे अधिक मतदाता है.  मतदान केंद्र बूथ नंबर 239, 240, 245, 249, 248, 250, 251, 266, 274, 283, 284, 299, 301, 303, 306, 307, 308, 317, 318, 319 और 321 पर विशेष चौकसी रखी जा रही है. यहां शाम चार  बजे तक ही मतदान होगा. प्रखंड के 16 सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है. इनमें जामडीह को सरनाडीह, बंदूआ को चेतमा, दौना को मौनाडीह, दूरूप को मौनाडीह परेवा को चटकपूर, चंपा को पुटरूंगी, कुकुद को ओरसा, सुरकई को ओरसा, आधे को बटुवाटोली, बिरिजिया टोली को नेतरहाट, सिरसी को नेतरहाट, माईल को चोरमुड़ा, आराहंस को चोरमुंडा, बेलवार को चुटिया एवं चीरो को ओरसा पूर्वी व पक्षिमी में स्थानांतरित किया गया है. कलस्‍टर तक मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं.हैं. हेलिकॉप्टर से भी मतदान कर्मी महुआडांड़ पहुंचाये हैं.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button