LPS
alisha
dipak
राज्‍य

लातेहार के बालूमाथ प्रखंड में 70.44 प्रतिशत रहा मतदान प्रतिशत

49293 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

कमरूल अरफी (बालुमाथ)

Latehar:  झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लातेहार विधानसभा क्षेत्र के बालूमाथ प्रखंड में 69980 में से 49293 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 35482 पुरुष वोटरों में 23853 व 34498 में 25440 महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया. बुधवार को संपन्न हुए बालूमाथ के 13 पंचायत के 85 मतदान केंद्रों में 70.44 मतदान का प्रतिशत रहा. सर्वाधिक मतदान प्रतिशत प्रखंड के शेरेगाड़ा पंचायत के बूथ संख्या 90 का रहा. यहां 710 में से 618 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मतदान केंद्र का 87.04 प्रतिशत मतदान का औसत रहा. सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान शाम के 5 बजे तक निर्बाध रूप से सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के साथ चला. कई मतदान केंद्रों में वोटरों की लम्बी कतार देखी गई. मतदाताओं में उत्साह देखा गया. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सोमा उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी, पुलिस निरीक्षक परमानन्द बिरुआ, अंचल अधिकारी विजय कुमार, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार सहित पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी एवं अन्‍य कर्मी की भूमिका सराहनीय रही.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button