महुआडांड़। महुआडांड़ प्रखंड के परहाटोली गांव के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुम्बरडीह परिसर स्थित जलमीनार एक माह से खराब है. जबकि इस विधानसभा चुनाव में डूमरडीह विद्यालय में मतदान केंद्र भी बनाया गया था. बावजूद इसके इस सोलर जलमीनार की मरम्मत नही कराई गई. बता दें कि यह विद्यालय घनी आबादी के बीच है. इस विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे समेत आस पास के लोग इस सोलर जलमीनार के पानी का प्रयोग करते हैं. जलमीनार खराब रहने से बच्चो और ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.
Advertisement
Advertisement