
कमरूल आरफी (बालुमाथ)
Latehar: बालूमाथ-पाकी मार्ग पर बालुमाथ थाना क्षेत्र के बनियों गांव के पास एक अज्ञात हाईवा वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार की रात की है. घायल युवक की पहचान पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बोऊड़ी ग्राम निवासी जुमराती अंसारी के पुत्र नसीम अंसारी के रूप में हुई है.
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. यहां डॉ अमरनाथ प्रसाद ने घायल युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार घायल युवक चतरा जिले के टंडवा आम्रपाली से बाइक से अपने घर लौट रहा था.