LPS
alisha
dipak
राज्‍य

केंद्र सरकार नहीं दे रही झारखंड के हिस्‍से का पैसा: कल्‍पना सोरेन

मनिका में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, रामचंद्र सिंह को जीताने की अपील की

Latehar:  झारखड के गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने मनिका में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्‍होने मनिका विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्‍याशी रामचंद्र सिंह को विजयी बनाने की अपील की. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्‍होने कहा कि  केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. झारखंड का बकाया पैसा केंद्र सरकार नहीं दे रही है. केद्र की सरकार ने झारखंड में सत्‍ता हथियाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. कई कई मुख्‍यमंत्री चुनाव में झारखंड में डेरा डाले हुए हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. इनकी नजर झारखंड के खनिज संपदाओं को लूटने की है. उन्‍होने आगे कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने मइयां सम्मान योजना, अबुआ आवास, बिजली बिल व किसान क्रेडिट का ऋण माफ करने का काम किया है. सरकार दिसंबर से मंईया सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रूपया करने जा रही है. भाजपा का गोगो दीदी योजना चुनावी जुमला है. प्रदेश की जनता भाजपा के इस जुमलेबाजी को पूरी तरह समझ गयी है और इसे खारिज कर दिया है. पूर्व में डबल इंजन की सरकार ने राज्य को विकास के नाम पर काफी पीछे धकेल दिया है. कांग्रेस  प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने कहा कि उन्‍होने पिछले पांच वर्षो में काफी काम किया है और जो अधूरा रह गया है उसे वे पूरा करेगें. मौके पर हरिशंकर यादव, मनोज पासवान, दरोगी प्रसाद यादव, विश्वनाथ पासवान, कामेश्वर यादव, वृंद बिहारी यादव व मिथिलेश पासवान समेत काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे.कार्यक्रम में मौजूद लोग

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button