LPS
alisha
dipak
राज्‍य

भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान

विजयी बनाने की अपील

Kamrul Arfi

Latehar: लातेहार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम ने रविवार को बालुमाथ प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में तूफानी दौरा कर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. बालूमाथ प्रखंड के सेमरसोत, गेरेंजा, बड़का बालूमाथ, शेरेगड़ा, आरा, चमातु, गणेशपुर, मुरपा, सिरम, मारंगलोईया, बसिया, ओलहेपाट, झाबर और इचाक में जनसंपर्क कर उन्‍हें विजयी बनाने की अपील की. प्रकाश राम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से दो बार क्षेत्र का विधायक बनकर पूरी ईमानदारी से क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किया है. आजादी के 70 वर्षों में जो विकास कार्य नहीं हुए वे उनके दो कार्यकाल में कर दिखाया.  बिजली की विकराल समस्या का समाधान उनके कार्यकाल में संभव हो पाया. शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासाों से  डिग्री कॉलेज का निर्माण एवं स्वीकृति मिली, परन्तु आज तक इसकी शुरुआत नहीं हो पाई. लातेहार जिले में ज़मीन का विवाद काफी पुराना है. इस समस्या के समाधान के लिए मिनी सर्वे का प्रस्ताव कैबिनेट में पारित करवाया गया, लेकिन सरकार बदलते ही इस पर कोई कार्य नहीं हुए. भाजपा के पांचप्रण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में प्रति महीना 2100 रूपये, आवास की सुविधा, युवाओं को प्रति महीना 2000 भत्ता, 287000 बैकलॉग के विरुद्ध नियुक्तियां समेत जनता के लिए अन्य सुविधाएं तुरंत लागू की जाएगी.  मौके पर मंडल अध्‍यक्ष लक्षमण यादव, प्रेम प्रसाद गुप्ता, रविन्द्र कुमार सिन्हा, सुनील पांडेय, रामनाथ सिंह, अखिलेश भोगता, लालजी उरांव, संजय यादव, सोहराय भगत, विनीता टोप्पो, संजीत साहू, निखिल अग्रवाल, ईश्वरी पासवान, रवि सिंह, आनंद सिंह, रौशन कुमार साहू, त्रिवेणी साहू, शिवकांत गुप्ता और जुनैद अख्तर समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button