SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍य

जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध कराना सबसे बड़ी मानवीय सेवा: डीडीसी

रिकार्ड 141 यूनिट रक्‍त संग्रह

कमरूल आरफी.
बालूमाथ (लातेहार)। किसी भी जरूरतमंद को जरूरत के समय रक्त उपलब्ध कराना ही सबसे बड़ी मानवीय सेवा है. बालूमाथ की मुस्लिम यूथ कमिटी बधाई के पात्र हैं. कमिटि मुहम्मद साहब के विलादत बा सआदत के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर सही मायनों में मोहम्मद साहब के सोच को अंजाम देने की कोशिश की है. उक्त बातें ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में बालूमाथ स्थित मदरसा परिसर में मुस्लिम यूथ कमिटी के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के मौके पर  लोगों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने कही.

Advertisement

उन्होंने कहा कि युवाओं में रक्तदान के लिए जो उत्साह है वो काफी प्रेरक है. इससे पूर्व मेगा रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने फीता काट कर किया. मुस्लिम यूथ कमिटी के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को शॉल भेंट कर व माल्‍यापर्ण कर स्वागत किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीपीओ विनोद रवानी ने कहा कि बालूमाथ की धरती सामाजिक सौहार्द की धरती है. मुस्लिम यूथ कमिटी के द्वारा मोहम्मद साहब के विलादत के मौके पर हिन्दू भाई भी रक्तदान कर यहां की आपसी सौहार्द का मिशाल पेश किया है.

Advertisement

लातेहार रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस पेट्रोन सदस्य वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जुनैद अनवर ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी निभाई है और इसे  जिले का मेगा रक्तदान शिविर बनाया है. कार्यक्रम को अंजुमन के सदस्य हाजी मोतीउर्रहमान, सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन कमिटी के उपाध्यक्ष कमरूल आरफी व धन्यवाद ज्ञापन सचिव मो इमरान ने किया.  थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, पत्रकार जावेद अख्तर समेत 141 लोगों ने स्वैच्छिह रक्तदान किया. इससे पहले जिले में किसी रक्‍तदान शिविर में सर्वाधिक 107 यूनिट रक्‍त संग्रह किया गया था. शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से किया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्लिम यूथ कमिटी के सदर मुजम्मिल हुसैन, संरक्षक शाहनवाज आलम, मो नौशाद, मो मीनू, आजम अंसारी, जफर इकबाल, आबिद हसन, जमील अख्तर, आफताब आलम, मो नईम, नौशाद आलम, मो अफरोज, सुहैल अख्तर, मो रिजवान, मो इमरान मजीद, मॉफिजुल कुरैशी, मुजीबुल कुरैशी, मो तौफीक, सरफराज हाशमी, पप्पू कुरैशी समेत सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button