लातेहार के दोनो विधानसभा से जीतेगें गठबंधन के प्रत्याशी: असगर खान
कहा-झारखंड में फिर से बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार

राजीव उरांव (चंदवा)
Latehar: जिले के चंदवा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष असगर खान ने लातेहार व मनिका विधानसभा क्षेत्रों से गठबंधन के प्रत्याशी की जीत का दावा किया है. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दोनो विधानसभा क्षेत्रो के मतदाताओं ने गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में अपना मतदान दिया है. दोनो विधानसभा क्षेत्रों से गठबंधन के प्रत्याशी विजयी होगें. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता काफी प्रभावित हैं. मइयां सम्मान योजना से महिलाओं को लाभ मिला है. वहीं बिजली बिल की माफी से किसानों और गरीबों को राहत मिली है. अबुआ आवास योजना से गरीबों को छत मिल रहा है. इसके अलावा कई ऐसी योजनायें सरकार की चल रही है, जिससे लोगों को काफी मदद मिल रहा है. क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन पर भरोसा कर प्रचंड बहुमत देकर गठबंधन प्रत्याशी को जीता रही है.