LPS
alisha
लातेहार

सामुहिक सहयोग से ही कोई कार्य संभव: राजीव रंजन

नगर प्रशासक ने किया सफाई मित्रों को सम्मानित

लातेहार। नगर प्रशासक राजीव रंजन ने  कहा कि सामुहिक सहयोग के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं हो पाता है. उन्‍होने कहा कि जब दायित्‍वों का निर्वहन पूरी निष्‍ठा के साथ किया जाता है तभी कोई कार्य बेहतर हो पाता है.

Advertisement

श्री रंजन शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों सफाई व अन्‍य कर्मियों को सम्मानित कर रहे थे.यह सम्मान दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा और विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए दिया गया. उन्‍होने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में प्रशस्ति पत्र देकर उन्‍हें सम्‍मानित किया.

Advertisement

कहा कि विधानसभा चुनाव की व्‍यस्‍तता के बावजूद भी सबों ने बेहतर कार्य किया. खास कर सफाई मित्रों ने दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ जैसे महान पर्वों में नगर की साफ सफाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. उन्‍होने कहा कि नगर को स्‍वच्‍छ व सुंदर बनाये रखने में सफाई मित्रों का अहम योगदान है.

Advertisement

मौके पर नगर प्रबंधक जया लक्ष्‍मी भगत व प्रबंधक राजकुमार वर्माद्व सहायक अभियंता कुमार रवि, कनीय अभियंता संदीप कुमार, अमीत कुमार व अजीत कुमार, नगर पर्यवेक्षक रंधीर कपूर, तहसीलदार राजू प्रसाद समेंत नगर पंचायत के कई कर्मी व सफाई मित्र आदि मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button