Latehar: रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उपायुक्त ने विधानसभावार होने वाली मतगणना को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्था समय पर पूरा कर लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. संबंधित अधिकारियों को मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विधि-व्यवस्था एवं अन्य जरुरी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का हर हाल में पालन होना चाहिए. उपायुक्त ने कहा कि मतगणना का कार्य बड़ा ही संवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए पूरे धैर्य व बिना विचलित हुए सहज रूप से कार्य करें. उन्होने हर टेबल पर सभी आवश्यक सामग्रियां व स्टेशनरी आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
Advertisement
एसपी ने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी श्रेयांश एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेंत जिला स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित थे.