LPS
alisha
लातेहार

डीसी ने की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, दिया कई निर्देश

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति केन्द्रों में धान क्रय एवं किसानों का निबंधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के अनुरूप त्वरित गति से संपन्न कराए जाने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सतत निगरानी व अनुश्रवण करने निर्देश दिया.

Advertisement उपायुक्त ने जिले में संचालित सभी लैंपस के सचिव को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के निबंधित किसानों से संपर्क कर उन्हें लैंप्स में ही धान आपूर्ति कराने के लिए प्रेरित करें. उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में निर्देशित करते हुए कहा कि धान बेचने के इच्छुक सभी किसानों से सम्पर्क स्थापित करें.

Advertisement

निबंधित किसानों से ही धान का क्रय किया जायेगा. इच्छुक सभी किसानों का जल्द से जल्द निबंधन कराना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने डीसीओ अपने विभाग से संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिन लैंपस में धान अधिप्राप्ति की न्यूनतम मात्रा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

Advertisement

बैठक में  जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमणि टोपनो, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह सहित लैंपस के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button