
Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने 13 नवंबर को लातेहार के मतदान केंद्र संख्या 194 पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होने आम मतदाताओं की तरह कतार मे खड़े हो कर अपनी बारी का इंतजार किया. इस दौरान उन्होने अन्य मतदाताओं से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र की स्थापना के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है. उपायुक्त ने बताया कि जिले के मनिका व लातेहार विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो रहा है. कहीं से कोई अप्रिय खबर अभी तक नहीं आयी है.