आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555
पाकुड़। बैंगोलीएसोसिएशन, झारखंड के पाकुड़ शाखा की एक बैठक केन्द्रीय समिति की कार्यकारी अध्यक्ष प्रबीर भट्टाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में एसोसिएशन के पाकुड़ शाखा समिति की तत्कालीन मौजूदा कार्यकारिणी समिति को भंग कर नयी समिति का गठन किया गया. नव गठित समिति के संरक्षक के रूप में निरंजन घोष, जगन्नाथ मंडल, मानिक चन्द्र देव एवं सुकुमार सरकार को शामिल किया गया है.
Advertisement
जबकि मुकुल भट्टाचार्य को अध्यक्ष, नारायण घोष एवं बेला मजुमदार समिति के उपाध्यक्ष के रूप में मनोनित किया गया है. समिति का सचिव सर्वेश्वर साधु व सह सचिव कालीचरण घोष, पंचानन सरकार, पिंकी चटर्जी व पुलक मित्र को बनाया गया है. जबकि समिति का कोषाध्यक्ष संतोष कुमार नाग व सह कोषाध्यक्ष राधेश्याम दास को बनाया गया है. बांग्ला कला एवं सांस्कृतिक प्रचार प्रसार कोषांग प्रमुख पार्थ मुखर्जी तथा सदस्य शवरी पाल, कमला गांगुली, सर्वानी दास, सुनन्दा दे एवं ऋषिराज चटर्जी बनाया गया है.
Advertisement
बांग्ला भाषा एवं साहित्य की समृद्धि कोषांग में डॉ शुभेन्दु मंडल, सुबोध दफादार, सोमनाथ दास एवं मुहम्मद हसानुज्जमान को शामिल किया गया है. समिति के द्वारा आयोजित होनेवाले सभा, सेमिनार, सम्मेलन एवं सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों के सफ़ल बनाने के लिए व्यवस्थापक के रूप में प्रसेनजीत मंडल, संजीत मुखर्जी, गोपाल बोस व मानवेन्द्र घोष को नामित किया गया है.
Advertisement
समिति के कार्याकलाप, सांस्कृतिक एवं अन्य आयोजनों तथा उपलब्धि की जानकारी जनसाधारण को दिए जाने तथा तथ्यात्मक एवं अधिकारिता के साथ प्रचार प्रसार के लिए केसी दास एकल सदस्यीय प्रचार प्रसार कोषांग के अध्यक्ष चयनित किया गया है.