LPS
alisha
लातेहार

प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर का 13 वां वार्षिकोत्‍सव एक मार्च से

लातेहार। शहर के मेन रोड स्थित प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर का 13 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. दो दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ एक मार्च को प्रातः आठ बजे कलश यात्रा के साथ किया जायेगा.

विज्ञापन

इसकी जानकारी देते हुए मंदिर समिति के सदस्य सागर कुमार ने बताया कि कलश यात्रा मंदिर परिसर से मेन रोड होते हुए बस स्टैंड तक जाएगी. इसके बाद वापस मानस पथ होते हुए औरंगा नदी पहुंचेगी. यहां पंडित अनिल मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरा जाएगा.  यहां से कलश यात्रा थाना चौक होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुँचेगी.

विज्ञापन

उन्‍होने बताया कि कलशों की स्थापना कर पंडित अनिल मिश्र के सानिध्य में दुर्गा सप्तशति‍ का पाठ किया जायेगा.  दो मार्च को हवन व पूर्णाहुति के बाद नौ कन्याओं का पूजन किया जायेगा और 11 बजे से माता का विशाल भंडारा वितरण का आयोजन किया जाएगा.  संध्या 6.30 बजे महाआरती के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा.  मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका ने इन सभी कार्यक्रमों में सपरिवार भाग लेने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. ।

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button