LPS
alisha
झारखंडलातेहार

धुमधाम से मनेगा वैष्‍णव दुर्गा मंदिर का 31 वां वार्षिकोत्‍सव

आठ से दस फरवरी तक होगें कार्यक्रम

Latehar, 15 Dec. 2024

लातेहार। श्री वैष्‍ण्‍व दुर्गा मंदिर, लातेहार का 31 वां वार्षिकोत्‍सव बड़े ही धुमधाम से मनाया जायेगा. आयोजन की तैयारियों को ले कर मंदिर समिति के कार्यकारिणी समिति की एक बैठक संरक्षक अभिनंदन प्रसाद की अध्‍यक्षता में मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में वार्षिकोत्‍सव के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. संरक्षक सह पुजारी त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि इस वर्ष वार्षिकोत्‍सव का कार्यक्रम आठ फरवरी को कलश यात्रा से शुरू होगा. नौ फरवरी को दुर्गा सप्‍तशति पाठ एवं नौ फरवरी को भंडारा एवं रात्रि में भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा. बैठक में इस आयोजन में तन मन धन से सहयोग करने की अपील नगर वासियों से की गयी.

Advertisement

वार्षिकोत्‍सव को ले कर एक बैठक में जनवरी माह के पहले सप्‍ताह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कोषाध्‍यक्ष राजू रंजन सिंह ने मंदिर के मासिक आय और व्‍यय का ब्‍यौरा प्रस्‍तुत किया. समिति के द्वारा मंदिर के उपरी तल्‍ले के कमरों के सुंदरीकरण में खर्च वहन करने की सहमति देने वाले दानदाताओं से सहयोग राशि जमा करने की अपील की गयी. बैठक में सेवादार के मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया. संरक्षक विनोद कुमार साहु ने मंदिर के रख रखाव को ले कर कई सुझाव दिये.

Advertisement

समिति के अध्‍यक्ष राजेश कुमार गुप्‍ता उर्फ भोला ने कहा कि मंदिर का संचालन सबों के सामुहिक सहयोग से ही होता है.सचिव आशीष टैगोर ने आगामी वार्षिकोत्‍सव की तैयारी शुरू कर देने की बात कही. बैठक में सह सचिव रंजीत कुमार व रविंद्र प्रजापति, संतोष  प्रसाद और आकाश कुमार जायसवाल आदि मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button