LPS
alisha
dipak
लातेहार

सिंगल यूज प्‍लास्टिक जांच में 40 किलो प्‍लास्टिक जब्‍त

लातेहार। सोमवार को नगर पंचायत के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की जांच के लिए शहर के विभिन्‍न दुकान व प्रतिष्‍ठानों में जांच अभियान चलाया गया. नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर बतौर दंडाधिकारी नगर पंचायत के सहायक अभियंता कुमार रवि ने दुकानों में जांच की. जांच अभियान थाना चौक से बाइपास चौक तक चलाया गया.

Advertisement

इसमें रौशन जनरल स्टोर व लक्ष्मी भंडार नामक प्रतिष्‍ठान से लगभग 40 किलो प्लास्टिक जब्‍त किया गया. इसके एवज में इनसे जुर्माना भी वसूला गया. नगर प्रशासक श्री रंजन ने बताया कि यह अभियान अगले चार दिनों तक लगातार चलाया जायेगा. उन्‍होने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक की जांच के लिए पहले भी अभियान चलाया जा चुका है और लोगों को इसकी बिक्री व इस्‍तेमाल नहीं करने की चेतावनी दी गयी है.

Advertisement

सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही नुकसानदेह है. उन्‍होने कहा क‍ि इसका एक बार या थोड़े समय के लिए इस्तेमाल किया जाता है, उसके बाद उन्हें फेंक दिया जाता है. यह पर्यावरण और हमारे स्वास्थ्य पर इस प्लास्टिक कचरे का व्‍यापक प्रभाव पड़ता है और यह अब वैश्विक समस्‍या बनती जा रही है.

Advertisement

श्री रजंन ने आम लोगों से भी सिंगल यूज प्‍लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की. कहा कि  प्लास्टिक जलाने से पर्यावरण में प्रदूषण होता है. दरअसल प्लास्टिक का जलना वायु प्रदूषण का एक मुख्‍य कारण बनता जा रहा है.  प्लास्टिक को नदियों और नालों में बहाने से जल प्रदूषित होता है.  जल प्रदूषित होने के कारण जल जीव बड़ी संख्या में मर रहे हैं.

shubham sanwad
Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button