लातेहार। गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें आम मतदाताओं का अपार समर्थन व स्नेह मिला. वे एक मामूली अंतर से हारे हैं. उन्होने लातेहार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि उन्होने हमेशा पूरी इमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का काम किया है. बैद्यनाथ राम ने भाजपा के प्रत्याशी प्रकाश राम को उनकी जीत के लिए बधाई दिया और कहा कि आशा है कि उनके अधूरे काम को वे पूरा करेगें. बैद्यनाथ राम ने कहा कि चुनाव में हार व जीत लगी रहती है. वे इस हार से प्रेरणा लेगें और दुगने उत्साह से क्षेत्र के विकास कार्य में लगेगें. क्षेत्र की समस्याओं को वे उचित मंच पर उठाते रहेगें.