Latehar,13 Dec. 2014
बालूमाथ (लातेहार)। बारियातु के गोनिया उप-स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम द्वारा एक गर्भवती महिला को कमीशन के चक्कर में बालूमाथ में संचालित श्री नर्सिंग होम में भेज दिए जाने का मामला सामने आया है. मामला संज्ञान में आने के बाद बालूमाथ के चिकित्सा प्रभारी प्रकाश बड़ाइक एवं उनकी टीम ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की. जांच के दौरान डॉ प्रकाश बड़ाइक ने मामले को सत्य पाया.
Advertisement
जांच में पांया गया कि एएनएम द्वारा कमीशन के लालच में उक्त गर्भवती महिला बालूमाथ सरकारी अस्पताल नहीं भेज कर श्री नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेज दिया गया. इतना ही नहीं इस कार्य के लिए ममता वाहन का प्रयोग करवाया गया था. प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि मामला सामने आने के बाद जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर एएनएम एवं ममता वाहन के संचालक पर कार्रवाई की जाएगी.
Advertisement
बता दें कि बालूमाथ प्रखंड मे आधा दर्जन से अधिक नर्सिंग होम संचालित है. इनका लाइसेंस भी नहीं है. इन नर्सिंग होम में कई बार गलत इलाज के कारण मरीज की मौत तक हो गयी है. वही सरकारी अस्पताल में कार्यरत एएनएम द्वारा कमिशन के लालच में बालूमाथ सरकारी अस्पताल की जगह अवैध नर्सिंग होम में भेजा जाता है.