बालुमाथ (लातेहार)। प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उराव, अंचल अधिकारी विजय कुमार और बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया है. जाम की सूचना मिलने पर अधिकारी जाम स्थल पहुंचें और ग्रामीणों से वार्ता किया. वार्ता के दौरान अंचल अधिकारी ने कहा कि अगर किसी रैयत का मुआवजा संबंधित कोई कागजात बालूमाथ अंचल कार्यालय में लंबित होगा तो उसे अगले पांच दिनों के अंदर वे जिला कार्यालय भेज देगें. उनहोने कहा कि अगर जरूरत होगी तो वे ग्रामीणों के साथ जिला कार्यालय में जाकर समस्या का समाधान करेगें और ग्रामीणों के मुआवजा संबंधित मांगों को रखेगें.
Advertisement
बता दे कि एनएच-22 के चौड़ीकरण में एनएचएआई के द्वारा रैयतों से जमीन का अधिग्रहण किया गया था. ग्रामीणों का आरोप था कि उन्हें उनकी भूमि का अब तक मुआवजा नहीं मिला है. इसके बाद सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-22 पर रांची-चतरा मार्ग को जाम कर दिया था. इस कारण सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ व सीओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की और जाम हटाया.