बरवाडीह(लातेहार) । बरवाडीह विद्युत विभाग के मानव दिवस कर्मियों ने शनिवार की शाम बरवाडीह थाना पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखा. ज्ञात हो की मानव कर्मी अपने हक के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है. आरोप है कि मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन के संचालक अरुण साव से पेटी पर काम कर रहे सुमित सिंह ने तीन दिन पहले कई मानव दिवस कर्मियों से अभद्र व्यवहार की और धमकी दी. उन्होने कर्मियों को काम से निकालने का धमकी दी. इसके बाद कर्मियों ने विधायक रामचंद्र से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को रखा.
Advertisement
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम ने मामला संज्ञान में आने बाद मामले की जांच की. उन्होने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार को दिया. थाना प्रभारी मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन के संचालक अरुण साव और पेटी संवेदक सुमित सिंह को बरवाडीह थाना में बुलाया. लेकिन पेटी संवेदक सुमित सिंह नही आया लेकिन अरुण साव आया. थाना प्रभारी ने सभी कर्मियों को बुलाया और ठेकेदार के समक्ष समस्याओं को सुना. मौके पर जिप सदस्य कन्हाई सिंह व माले नेता बिरजू राम समेंत कई लोग मौजूद थे.
Advertisement
कर्मियों ने बताया की उनका दो माह का मानदेय बाकी है. उन्हें किसी प्रकार का कोई किट नही मिलता है. कई कर्मी घायल भी हो जाते हैं् ठेकेदार अरुण साव ने कहा कि सभी कर्मियों का सोमवार को मानदेय मिल जायेगा. कीट की बात पर उन्होन कहा कि समाधान भी कर दिया जायेगा. विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), विधायक पुत्र विजय बहादुर सिंह, माले जिला सचिव बिरजू राम, जिप सदस्य सह भाजपा नेता कन्हाई सिंह समेत कई नेताओं ने कहा कि अगर सोमवार को कर्मियों को मानदेय नहीं मिलता तो आंदोलन किया जायेगा.
Advertisement
विद्युत कर्मी को मिलेगा उसका अधिकार : ठेकेदार
वार्ता के दौरान गत दिन मानव दिवस कमी्र मनीष शर्मा के असमय हुए निधन पर तीन माह का नगद मानदेय परिजनों को देने की बात ठेकेदार ने की. उन्होने रविवार को दिवंगत कर्मी के घर जा कर अन्य सुविधायें देने की बात कही.