LPS
alisha
झारखंड

खेल मैदान कहीं और बनायें, रोजी रोटी का सवाल है

लातेहार के ग्राम भूसूर में 27 एकड़ भूमि पर बनना है खेल मैदान

Latehar, 04 Dec. 2024

लातेहार। शहर से सटे भूसूर ग्राम में कुल 27 एकड़ भूमि मे जिला प्रशासन के द्वारा खेल मैदान का निर्माण कराया जाना है. इसे ले कर ग्रामीण मुखर हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि खेल मैदान निर्माण में उनकी जा रही है. अगर यहां खेल मैदान बनता है तो उनके समक्ष भूखमरी की नौबत आ जायेगी. गुरूवार को दर्जनो ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचे और अंचलाधिकारी को इसे ले कर एक ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि भुसूर ग्राम में खाता संख्‍या 111 में लगभग 27 एकड़ भूमि का चयन खेल मैदान के लिए किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि वे कृषि कर अपना जीवन यापन करते हैं. अगर खेल मैदान के लिए उनकी भूमि का अधिग्रहण किया गया तो उनके समक्ष भूखों मरने की नौबत आ जायेगी. उनके समक्ष जीवन चलाने का और कोई दूसरा जरिया नहीं है. भूमि जाने से उनकी रोजी रोटी का साधन छीन जायेगा.

Advertisement

ग्रामीणों ने इस समस्‍या को गंभीरता से लेने एवं खेल मैदान अन्‍यत्र बनवाने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में राजकिशोर सिंह, राजेंद्र यादव, हरिलाल सिंह, निरोद सिंह, छठू सिंह, झमन सिंह समेंत कई ग्रामीणों का नाम शामिल है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button