LPS
alisha
चंदवा

सड़क किनारे कटी पेड़ोंकी ट्रांसपोर्टिंग कार्य में बच्चों से काम कराने का आरोप

चंदवा (लातेहार)। प्रखंड क्षेत्र चेटर पंचायत के लटदाग गांव में सड़क निर्माण के लिए कटे पेड़ की लकड़ियों की ढुलाई में कायदे-कानून को ताख पर रख कर काम किया जा रहा है.  आरोप है कि ट्रांसपोर्टर के द्वारा यहां स्कूली बच्चों से काम कराया जा रहा है. यह घोर अनियमितता और लापरवाही कहा जा सकता है. बच्चों को इस तरह से काम के करने के लिए तैयार किया गया है कि बच्चे अपनी उम्र  18 वर्ष बताते हैं.  विद्यालय में पढ़ाई करने के संबंध में पूछने पर कहता है कि आठवीं में पढ़ता था. दो महीने  पहले पढ़ाई छोड़ दिया है. एक बच्‍च बताता है कि वह पढ़ाई नहीं करता हूं और उसका जन्म वर्ष जनवरी 2007 है. वहीं साइट पर काम करवाने वाले सुपरवाइजर ने पूछे जाने पर कहा कि यह काम वह नहीं करवा रहे हैं. ये लोग यहां आ बैठ कर काम देखते रहते हैं. ये सभी इस  इस गांव के हैं. इनको हम भगा नहीं सकते हैं न.  बच्‍चों ने प्रतिदिन चार से साढ़े चार सौ रूपये मजदूरी देने की बात बतायी.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button