Latehar: लातेहार पुलिस ने एक करोड़ 22 लाख रूपये का डोडा (पोस्ते के पौधे व फल का चूर) बरामद किया है. बरामद डोडा का कुल वजन 815.200 किलोग्राम है. इसे कुल 53 बोरा में पैक कर बैगन लदी एक ट्रक से बाहर ले जाया जा रहा था. दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि लातेहार से मनिका जाने वाली मुख्य सड़क पर लातेहार के एस्सार पेट्रोल पंप के सामने दुबे लाईन होटल के पास सड़क किनारे एक ट्रक (UP-25AT- 8248) में बैगन लदा हुआ है और बैगन के नीचे भारी मात्रा में पोस्ता के पौधे का डोडा लोड है.
Advertisement
सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में लातेहार थाना के पुअनि विक्रांत कुमार उपाध्याय व भागीरथ पासवान, एसटी/एससी थाना प्रभारी, पुअनि रंजन कुमार पासवान, राजा दिलावर व सअनि कुबेर प्रसाद देव साथ सशस्त्र बल शामिल थे. छापामारी टीम एस्सार पेट्रोल पंंप के सामने दुबे लाईन होटल के पास पहुंचीं.
Advertisement
टीम के सदस्यो ने जब उक्त वाहन की तलाशी ली तो हतप्रभ रह गये. ट्रक में बैगन लदा था और बैगन को हटाने पर उसके नीचे प्लास्टिक के बोरे में कुछ संदिग्ध सामान पाया गया. बोरे को खोलने पर उसमें पोस्ते के पौधे एवं फल का चूर (डोडा) एक-एक कर बोरे को बाहर निकालने पर कुल 53 बोरा डोडा पाया गया. इसका कुल वजन 815.200 किलोग्राम पाया गया. हालांकि काफी खोजबीन के बाद आसपास वाहन चालक व मालिक का पता नहीं चल पाया.