LPS
alisha
dipak
लातेहार

सरकार किसानों के लिए चला रही है कई योजनायें: रामचंद्र सिंह

जिला स्‍टेडियम में किया गया कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन

लातेहार। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. किसानो के हितो को ध्यान मे रख कर झारखंड सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है. कृषि विभाग अनुदान पर किसानों को कई तरह की सुविधाएं दे रही है और इसका लाभ किसानो को उठाने की जरूरत है.

विज्ञापन

Advertisement

विधायक श्री सिंह जिला स्‍टेडियम में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्‍वावधान में आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. आगे उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में महिला  किसान बहनें भी बेहतर कार्य कर रही हैं. उन्‍होने किसानों को और बेहतर कृषि करने के लिए प्रशिक्षण देने एवं मृदा की जांच कराकर उन्हें बेहतर फसल उत्पादन करने के तरीके से अवगत कराने की बात कही.

विज्ञापन

उन्‍होने खेती कर स्वयं समृद्ध और लातेहार जिला को  समृद्ध बनाने की अपील किसानों से की. इससे पहले विधायक श्री सिंह के अलावा उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव समेंत अन्‍य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कृषि मेला का शुभारंभ किया गया.

विज्ञापन

उपायुक्त ने कहा कि प्रदर्शनी सह मेला से किसानों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. कृषि विभाग किसानो का जीवन स्तर उंचा करने तथा उनके उत्पादों को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. किसानो को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेना है. कृषि मेला में एग्री क्लीनिक सेंटर, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्योग विभाग (मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड), मत्स्य विभाग, इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को ऑपरेटिव लिमिटेड , गव्य विकास कार्यालय, पशुपालन विभाग, भुमि संरक्षण विभाग, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगाए गए.

विज्ञापन

किसानों ने अपने उत्‍पादों की प्रदर्शनी भी लगायी. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत लाभुक के बीच दो लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया.  किसानों के बीच पावर स्प्रे, मूंग का बीज, बाल्टी, सिंचाई उपकरण, कुदाल एवं हसिया , मेज सेलर, मैनुअल स्प्रेयर का वितरण किया गया.

विज्ञापन

मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीन कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, कृषि पदाधिकारी अमृतेष सिंह, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा समेंत कृषि विभाग के कई कर्मी  व किसान मित्र समेत आदि उपस्थित थे.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230
Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button