महुआडांड़ (लातेहार)। नेतरहाट एवं महुआडांड़ थाना क्षेत्र में चल रही विकास कार्यों में कार्य कर रहे संवेदकों को धमकाने एवं लेवी की मांग करने के मामले में नेतरहाट पुलिस के द्वारा तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें सुजीत कुमार उर्फ कुणाल ग्राम कसियाडीह थाना सतबरवा, शक्ति सिंह फुलवार बगीचा महुआडांड़ एवं विकास कुमार उर्फ छोटू ग्राम दीपा टोली का नाम शामिल है. पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है. नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि 21 नवंबर को नेतरहाट थाना क्षेत्र के गढ़बुढ़नी एवं लुरगुमी के संवेदक के द्वारा धमकी देने, उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के नाम से लेवी की मांग करने एवं घर में तोड़फोड़ करने के संबंध में मामला दर्ज कराया गया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया के निर्देश पर महुआडांड़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार एवं नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के साथ छापेमारी टीम का गठन कर केस का अनुसंधान किया.
Advertisement
छापामारी दौरान मिले तथ्यों पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी थाना क्षेत्र के कई ठेकेदारों को धमकी देने उनके कार्यों गतिविधियों और संपर्क नंबर उग्रवादियों तक पहुंचाने, नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़बुढ़नी के संवेदक के घर में तोड़फोड़ करने के मामले के साथ जान से मारने की धमकी का पर्चा छोड़ने में संलिप्त थे.