राज्य
सुविधायें बहाल करने की मांग को ले कर नगर प्रशासक को ज्ञापन सौंपा

लातेहार। आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष अमित पांंडेय के नेतृत्व में आजसू का एक प्रतिनिधि मंडल नगर प्रशासक राजीव रंजन से मुलाकात की और उन्हें एक आवेदन सौंपा. उन्होने अपने आवेदन में नगर पंचायत क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या से अवगत कराया.
विज्ञापन
उन्होने सार्वजनिक स्थानों पर रात में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की. कहा कि पर्याप्त रौशनी नहीं होने से असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं. शहर में साफ सफाई को ले कर कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए समुचित कंटेनर एवं नियमित उठाव की व्यवस्था नहीं है. नगर में बने शौचालयों की स्थिति खराब है. इस कारण से उनका उपयोग संभव नहीं हो पा रहा है.
विज्ञापन
ज्ञापन में जब तक नागरिकों को सभी सुविधाएं नहीं मिल जातीं, तब तक होल्डिंग टैक्स की वसूली स्थगित करने की मांग की गई. आगे कहा कि नगर की गलियों में जल निकासी की समस्या बनी हुई है. उन्होने बाजार टांड़ में लगे शिवरात्रि मेले में शौचालय की व्यवस्था करने की मांग की. प्रतिनिधि मंडल में जिला कोषाध्यक्ष सद्दाम अंसारी, नितेश जायसवाल व विकाश कुमार आदि शामिल थे.
विज्ञापन
