लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिले में धान का क्रय शुरू कर दिया गया है. पहले चरण में रविवार को जिले में 6 लैंपसो में धान क्रय केंद्र में खरीदारी शुरू हो गई है. मननचोटाग लैपस में धान क्रय केन्द्र का उदघाटन धनकारा मुखिया ललिता देवी और झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह ,ललित पांडेय, मदन प्रसाद, सुनील प्रसाद, कामिल अंसारी, प्रदीप यादव, हसमद अंसारी, अमित उरांव, बालेश्वर यादव,श्यामलाल उरांव, पवन कुमार, सरताज आलम धनदेव राम व युगेश भुइयां आदि मौजूद थे.
Adertisement
पहले दिन विभिन्न लैंपसो में 14 किसानों से 548 क्विंटल धान की खरीदारी की गई. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने बताया कि जिले में 24 लैंपसो को धान खरीदारी के लिए चिन्हित किया गया है. पहले दिन 6 लैंपस में धान के खरीदारी शुरू हो गई है. लातेहार प्रखंड के मनन चोटाग लैंपस में दो किसानों से 86 क्विंटल धान के खरीदारी की गई. पोचरा लैंपस में दो किसान से 96 क्विंटल, बारियातू लैंपस में एक किसान से 40 क्विंटल, बालूमाथ में तीन किसानों से 60 क्विंटल, बरवाडीह के मंगरा लैंपस में दो किसानों से 130 क्विंटल व मनिका लैंपस में चार किसानों से 134 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. शेष बचे लैंपसो में धान की खरीदारी सोमवार से शुरू हो जाएगी.
Adertisement
उन्होंने कहा कि धान खरीदारी में किसी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं जाएगी. अगर किसी लैंपस में धान क्रय में किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होने किसानों ने अपने धान को सरकारी धान क्रय केंद्र में बेचने की अपील की.