LPS
alisha
राज्‍य

संविधान दिवस पर एनवाईके ने निकाली पदयात्रा

श्री उग्रतारा उच्‍च विद्यालय नगर चंदवा में किया गया आयोजन

Latehar:  संविधान दिवस पर नेहरू युवा के लातेहार के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. चंदवा के श्री श्री उग्रतारा उच्च विद्यालय, नगर में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया. कार्य्रक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम रंजन शर्मा ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया.

Advertisement

मौके पर नेहरु युवा केंद्र, लातेहार की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को भारतीय संविधान, इसके संवैधानिक मूल्यों, प्रदत्त मौलिक अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी देना और उन्‍हें इसके प्रति जागरूक करना है.  संविधान दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर चर्चा की गयी.

Advertisement

इसके अलावा विद्यालय के छात्रों के बीच निबंध एवं प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके बाद विद्यालय परिसर से एक पदयात्रा निकाली गयी. इसमें विद्यालय के छात्र व छात्राओं के अलावा एनवाईके के युवा मंडल के स्‍वयंसेवकों ने भाग लिया.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button