सरयु
सरयु प्रखंड में लगाया गया जन संवाद सह चिकित्सा शिविर

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा सरयू प्रखंड भ्रमण के क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पाईलापत्थर ग्राम में चिकित्सा शिविर-सह -जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़े स्किमो के बारे में आमजनों बताया गया.
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सहकारिता से जुड़े योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया,मत्स्य पदाधिकारी द्वारा उनके विभाग अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई एवं स्वरोजगार हेतु मछली पालन के लिये ग्रामीणों को प्रेरित किया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा पशुपालन से जुड़ी स्कीमों के बारे में ग्रामीणों को बताया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन से सम्बंधित जानकारियां ग्रामीणो को साझा किया.
आयोजन स्थल पर समाज कल्याण विभाग की ओर से गोद भराई एवं शिशुओं का अन्नप्राशन कराया गया. आपूर्ति विभाग के द्वारा ग्रामीणों के बीच धोती साड़ी का वितरण एवं राशन कार्ड का वितरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल कैंप में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार किया गया एवं निःशुल्क दवा आदि का वितरण किया गया.शिविर में लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. ग्राम प्रधान द्वारा मेडिकल कैंप लगा कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच कर दवा आदि दिए जाने पर जिला प्रशासन की प्रशंसा किया.


