LPS
alisha
राज्‍य

समाजसेवियों ने प्रकाश राम को बधाई दी

कहा- लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगें

लातेहार। स्‍थानीय व्‍यवसायियों ने लातेहार विधानसभा से भाजपा के प्रत्‍याशी प्रकाश राम की जीत पर उन्‍हें बधाई व शुभकामनायें दी है. उन्‍होने कहा कि प्रकाश राम लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगें. समाजसेवी असीम कुमार बाग ने कहा कि प्रकाश राम हमेशा से ही जूझारू नेता रहे हैं. उनकी जीत से पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों के चेहरे में खुशी व हर्ष देखा जा रहा है. इससे पहले भी प्रकाश राम अपने विधायक के कार्यकाल में विकास की लंबी लकीर खींची है. वहीं समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद शौंडिक ने कहा कि प्रकाश राम में कभी हार नहीं मानने वाली जज्‍बा है. उन्‍होने अपने जीवन में भी कभी हार नहीं माना है. विकास के लिए प्रतिबद्ध प्रकाश राम को लोगों का पूरा स्‍नेह व समर्थन मिला. इसके लिए वे आम मतदाता और अन्‍य लोगों का आभार प्रकट करते हैं.

लोजपा के जिला अध्‍यक्ष राजेंद्र पासवान ने कहा कि प्रकाश राम की इस जीत से एनडीए मजबूत हुआ है. प्रकाश राम संघर्ष के नेता हैं और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्‍पर रहे हैं. उन्‍होने कहा कि प्रकाश राम की जीत एनडीए की जीत है.

बधाई देने वालों में संजय कुमार सिन्‍हा, शशिभूषण पांडेय व हेमंत सिंह आदि का नाम भी शामिल है.

Adertisement 

Adertisement 

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button