लातेहार, 18 दिसंबर। रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ-75 पर शहर के मित्तल पेट्रोल पंप के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. शिक्षक की पहचान संजय सिंह (42) के रूप में की गयी है. दिवगंत शिक्षक पलामू के सूदना के रहने वाले हैं और लातेहार के कुंदरी ग्राम के विद्यालय में कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह वे पलामू से अपने विद्यालय जा रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंंप के पास एक कंटेनर से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी.
