बालुमाथ
होली में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा: डीसी व एसपी

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि होली एवं अन्य त्यौहारों में माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. होली, रमजान, ईद सरहुल एवं अन्य त्योहारों को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर पायुक उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने संयुक्त नेतृत्व में बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की.
उन्होने होली रमजान समेत अन्य के त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने में संभावित अड़चनों को दूर करने के लिए विस्तृत रूप से कार्य योजना बना कर हरसंभव प्रयास करने पर बल दिया गया.
Advertisement 
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए जिले में त्योहार मनाया जाएगा. हुड़दंगियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले के नागरिक विकासवादी सोच वाले तथा अमनपसंद हैं.
Advertisement
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि त्योहारों को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है. शराब की दुकानें, पटाखा बेचने वाले दुकानदारों समेत अन्य लोगों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नज़र रहेगी. किसी भी तरीके से सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो पुलिस सख्ती से निपटेगी.
Advertisement
