Latehar: लातेहार जिले के महुआडांड़ से मकई ले कर बंगाल जा रही एक ट्रक बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के द्वारसेनी घाटी में पलट गई. घटना गुरुवार की रात तकरीबन 10 की है. ट्रक में 35 टन मकई लदा था. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक की रफ्तार अधिक थी और चालक तीखे मोड़ पर ट्रक पर अपना बैलेंस खो बैठा. ट्रक अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराई और फिर नीचे घाटी पलट गई.
Advertisement
इस हादसे में चालक को हल्की चोट आई है, जबकि ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया है. मकई घाटी में पसर गया है. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
ग्रामीणों का कहना है कि द्वारसेनी घाटी में तीखे मोड़ होने की वजह से दुर्घटनाएं आम हो गई हैं. सड़क पर कोई संकेतक नहीं रहने और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण अक्सर वाहन चालक समय पर मोड़ का अंदाजा नहीं लगा पाते और दुर्घटनाएं होती है.