लातेहार। कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने झारखंड के महगामा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह को उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी है. श्री तिवारी श्रीमती पांडेय से मुलाकात कर उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी. कहा कि श्री पांडेय ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में विकास को प्रमुखता दी, यही कारण है कि क्षेत्र की जनता ने उन्हे दुबारा मौका दिया है. श्री तिवारी ने कहा कि पूरे झारखंड में इंडिया गठबंधन की हवा चल रही है. यही कारण है कि इंडिया गठबंधन को बहुमत मिला है और हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होने कहा कि भाजपा को उसकी करनी का फल मिला है. भाजपा ने केंद्रीय एजेंसी ईडी व सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर सीएम हेमंंत सोरेन को जेल भेजा. प्रदेश की जनता सब जानती है और उन्होने इस चुनाव में इंडिया गठबंधन को जीता कर अपना फैसला सुना दिया है.